Thursday, June 23, 2011

महीनों से खुदी सड़क परेशानी का सबब

खबर को दैनिक जागरण में देखने के लिए यहाँ क्लीक करें: जागरण
पूर्वी दिल्ली : गणेश नगर एक्सटेंशन क्षेत्र की गली संख्या-11 की सड़क महीनों से खुदी पड़ी है। उससे लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। नाले की नियमित सफाई न होने से नाले ओवर फ्लो हो जाते हैं और उनका गंदा पानी गलियों में भर जाता है। उधर, स्ट्रीट लाइटें दिन में तो जलती हैं, मगर रात में बंद हो जाती हैं। उससे लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। अपनी समस्याओं के समाधान के लिए लोग कई बार निगम अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया।

स्थानीय निवासी रणधीर कुमार, सरिता तेलंग और सोहन लाल ने बताया कि उनके क्षेत्र में तीन माह पहले सीवर लाइन बिछाने के लिए सड़कें खोदी गई थीं। सीवर लाइन बिछाने के बाद सड़कों को यूं ही छोड़ दिया गया। उससे सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं। ऐसे में आवागमन में लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। खराब सड़क के कारण लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। उधर, उनके क्षेत्र में नालों की नियमित सफाई न होने के कारण उनमें गाद भरी पड़ी है।

No comments:

Post a Comment